शरद पूर्णिमा: ऐसे करें पूजा, अमृत के साथ होगी धन वर्षा

शरद पूर्णिमा की रात्रि मां लक्ष्मी करती हैं धरती पर भ्रमण, ऐसे करें पूजा, अमृत के साथ होगी धन वर्षा

जलाएं कितने दीपक? : इस दिन एक लाख, 50 हजार, 10 हजार, एक हजार, सौ अथवा एक दीपक देव मंदिर में अथवा घर की चौखट पर जलाने से धन की प्राप्ति होती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत एवं विधि विधान से पूजा-अर्चना करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. इस बार 15 अक्टूबर को दोपहर 1:37 बजे से पूर्णिमा लगेगी जो 16 अक्टूबर को प्रात:काल 10:4 बजे तक रहेगी. इसलिए 15 अक्टूबर को ही शरद पूर्णिमा मनायी जायेगी.

 
 
Don't Miss