हिन्दू धर्म में प्रेम के देवी-देवता

PICS: हिन्दू धर्म में प्रेम के देवी-देवता

कामदेव : काम का अर्थ इंद्रियों का प्रेम, आकांक्षा, यौन आकर्षण, ललक और देव का अर्थ ईरीय है. शास्त्रों में इन्हें प्रेम और काम का देवता माना गया है. रति उनकी पत्नी हैं. वे इतने शक्तिशाली हैं कि उनके लिए किसी प्रकार के कवच की कल्पना नहीं की गई है. उन्हें हिन्दू देवी श्री के पुत्र और कृष्ण के पुत्र प्रद्युम्न का अवतार माना गया है. कामदेव की अक्सर यूनानी देवता इरोस और पश्चिम के क्यूपिड से तुलना की जाती है. कामदेव के संबंध में यह भी माना जाता है कि ये ईश्वरीय ग्रहों के गौण देवता हैं जो कामुक इच्छा की प्रेरणा देते हैं.

 
 
Don't Miss