पन्ना टाइगर रिजर्व में हिमालयन वल्चर

PICS: पन्ना टाइगर रिजर्व में हिमालयन वल्चर

पर्यावरण प्रेमी और पक्षी प्रेमियों के लिए इन दिनों ‘पन्ना टाइगर रिजर्व’ घूमने जाना अच्छा विकल्प हो सकता है. प्राकृतिक वातावरण और शांत माने जाने वाले मध्यप्रदेश के पन्ना में स्थित ‘पन्ना टाइगर रिजर्व’ में इन दिनों देश-विदेश के प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है. रिजर्व वन क्षेत्र के धुंधुवा सेहा सहित आसपास के इलाकों में दुर्लभ प्रजाति के ‘हिमालयन वल्चर’ जहां नजर आने लगे हैं, वहीं पीपर, टोला, रमपुरा, तालाब और केन नदी में साइबेरिया से उड़ान भरकर पहुंचे प्रवासी पक्षी ब्लैक स्टोर्क बड़ी संख्या में दिख रहे हैं. सर्दी के इस मौसम में प्रवासी पक्षियों की मौजूदगी से ‘पन्ना टाइगर रिजर्व’ का आकर्षण बढ़ गया है. धुंधुवा जलप्रपात हैं और सेहा इस क्षेत्र में गहरी खाईनुमा जगह को कहा जाता है. इसलिए धुंधुआ सेहा पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है.

 
 
Don't Miss