इस मंदिर में अपना सिर चढ़ाते थे राजा विक्रमादित्य

उज्जैन का हरसिद्धि देवी मंदिर: यहां अपना सिर चढ़ाते थे राजा विक्रमादित्य

किंवदंती है कि माता हरसिद्धि सुबह गुजरात के हरसद गांव स्थित हरसिद्धि मंदिर जाती हैं तथा रात्रि विश्राम के लिए शाम को उज्जैन स्थित मंदिर आती हैं, इसलिए यहां की संध्या आरती का विशेष महत्व है. माता हरसिद्धि की साधना से समस्त प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती हैं. इसलिए नवरात्रि में यहां साधक साधना करने आते हैं.

 
 
Don't Miss