ये है ‘खंडहरों का शहर’

PICS: ये है ‘खंडहरों का शहर’ हम्पी

कर्नाटक के बेल्लारी जिले में स्थित विश्व विरासत स्थल हम्पी ‘खंडहरों के शहर’ नाम से प्रसिद्ध है. हम्पी में शुरू हुए वार्षिक उत्सव के बीच पुरातत्वविद शहर के अमूल्य पुरा अवशेषों को पहुंच रही क्षति को लेकर चिंतित हैं. पुरातत्वविदों का कहना है कि कभी विजयनगर साम्राज्य की राजधानी रही हम्पी में 14वीं सदी ईस्वी में निर्मित करीब 56 स्मारक हैं. ‘खंडहरों के शहर’ हम्पी में अब विकास और संरक्षण के बीच संघर्ष चल रहा है. पुरातत्वविदों और दूसरे विशेषज्ञों ने बताया कि वार्षिक ‘हम्पी उत्सव’ यहां शुक्रवार से शुरू हुए, इस उत्सव ने इस विश्व विरासत स्थल को लगातार क्षति पहुंचाई है.

 
 
Don't Miss