ग्लोबल जश्न है नया साल

 ग्लोबल जश्न है नया साल

नए साल के स्वागत में मनाये जाने वाले ग्लोबल जश्न के अलावा दुनिया में कोई दूसरा ऐसा त्योहार नहीं है जिसे पूरी दुनिया के सभी लोग मनाते हों. ईद सिर्फ मुसलमान मनाते हैं, क्रिसमस ईसाई मनाते हैं, होली और दिवाली हिंदू मनाते हैं. सांप्रदायिक सौहार्द के नाते या राजनीतिक कोशिशों के चलते भले ही अब दूसरे समुदाय के लोग भी इन त्योहारों को मनाते दिखते हों लेकिन हकीकत यही है कि दुनिया के सभी धर्मों, जातियों के लोगों का कोई एक त्योहार नहीं है. सिर्फ नये साल के स्वागत और पुराने साल को अलविदा का यह जश्न ही पूरी दुनिया की सभी जातियों, समुदायों और नस्ल के लोगों द्वारा मनाया जाता है.

 
 
Don't Miss