सिंगल क्लिक पर लीजिए पितृपक्ष मेले की जानकारी

गया का पितृपक्ष मेला हुआ हाईटेक, सिंगल क्लिक पर लीजिए जानकारी

हिंदू संस्कृति में पूर्वजों को देवताओं के तुल्य माना गया है. वेदों में भी पितृश्राद्ध का वर्णन है. सनातन धर्म में ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष में पूर्वजों का स्मरण और उनकी पूजा करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है और वे प्रसन्न होकर हमें सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. मनुष्यों के लिए शास्त्रों में तीन ऋण वर्णित हैं, जिनमें देवऋण, ऋषिऋण और पितृऋण हैं. इनमें यज्ञादि द्वारा देवऋण, स्वाध्याय द्वारा ऋषिऋण और श्राद्ध द्वारा पितृऋण उतारा जाता है.

 
 
Don't Miss