क्या आप पहचानते हैं इसे?

PICS: क्या आप पहचानते हैं इसे? ये है ‘बिज्जू’ बोले तो.. ‘हनी बैजर’

बच्चे तो बच्चे, बहुत से बड़ों ने भी शायद ही कभी 'बिज्जू' को देखा हो. कर्नाटक में वन्यजीवन को फिल्माते समय कैमरे ने पहली बार दुर्लभ और बेहद चालाक किस्म के प्राणी ‘बिज्जू’ (रैटल) को देखा है. यह पहला मौका है जब कर्नाटक में ‘हनी बैजर’ के नाम से भी जाने जाने वाले इस प्राणी को देखा गया है. मांसाहारी स्तनपायी वर्ग के ही एक परिवार ‘मस्टेलिडी’ में शामिल ‘बिज्जू’ काफी हद तक देखने में बड़े नेवले के जैसा होता है जो स्वभाव से एकाकी और रात्रिचर प्राणी है. मुख्यत: शुष्क वातावरण में पाए जाने वाला ‘बिज्जू’ के शरीर का ऊपरी हिस्सा सफेद जबकि निचला हिस्सा काले रंग का होता है. यह प्राणी शहद का बड़ा शौकीन होता है.

 
 
Don't Miss