मकर संक्रांति: राशि अनुसार करें दान

मकर संक्रांति: राशि अनुसार दान कर कमाएं पुण्य

मकर संक्रांति का पावन पर्व सूर्य देव के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश का दिन है. मकर संक्रांति हिंदुओं के महत्वपूर्ण पर्वों में से है. इस वर्ष यह पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा. यह स्नान और दान के पर्व के रूप में जाना जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और सूर्य की आराधना से विशेष फल की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि अगर साल भर सूर्य की पूजा नहीं कर पाते तो मकर संक्रांति पर सूर्य उपासना कर साल भर का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं. इलायची, मुलैठी, केसर, रोली और लाल पुष्प सभी को जल में मिलाकर सूर्य का ध्यान करते हुए अर्ध्य देने से सूर्य की विशेष कृपा प्राप्त होगी. मकस संक्रांति पर तिल का भी विशेष महत्व है. इस दिन तिल का प्रयोग छ: प्रकार से किया जा सकता है. तिल मिश्रित जल से स्नान, तिल से उबटन, तिल युक्त जल से तर्पण, तिल युक्त हवी से यज्ञ, तिल दान और तिल का सेवन.

 
 
Don't Miss