रौशनी खो रहे हैं दीये

PICS: आधुनिकता की चकाचौंध में खोयी दीपों की जगमग

आज लोग मिट्टी के दीयों और अन्य बर्तनों को सिर्फ शौक के तौर पर ही लेते हैं, जबकि पहले ये बर्तन लोगों की जरूरत हुआ करते थे. दीयों के अलावा मिट्टी के मटके, सुराही, तपले, बठली, रिड़कना आदि त्यौहारों के अवसर पर लोग खूब खरीदते थे. लेकिन दीयों की खरीद काफी कम हो गई है.

 
 
Don't Miss