रौशनी खो रहे हैं दीये

PICS: आधुनिकता की चकाचौंध में खोयी दीपों की जगमग

प्रजापति बिरादरी के लोग बड़ी संख्या में अपना पुश्तैनी धंधों का वजूद बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं लेकिन गरीबी ने इनका हौंसला पस्त कर दिया. मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार राम चंद (45) ने कहा कि अब तो दीये ऐर अन्य बर्तन सिर्फ तस्वीरों में ही सिमट कर रह गए हैं.

 
 
Don't Miss