- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- धनतेरस: शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी

स्त्रियां करें दीया की पूजा : ज्योतिषाचार्य केता देवी बताती हैं कि धनतेरस पर एक मिट्टी का दीया बना लें रात्रि को घर की स्त्रियां दीये का पूजन करें. सरसों का तेल डालकर चार बत्तियां बनायें, एक कौड़ी में छेद करके दीया जला दें. जल का छींटा देकर रोली, मौली, चावल, चार सुपाड़ी, गुड़, फूल, दक्षिणा, धूप आदि से पूजन करें. चार परिक्रमा करने के बाद दीया उठाकर अपने घर के मुख्य द्वार पर रख दें. सुबह दीये में से कौड़ी निकाल कर धन कक्ष में रख लें. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान धन्वंतरि वर्ष भर धन में कमी नहीं होने देते.
Don't Miss