धनतेरस: शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी

PICS: जानिए, धनतेरस पर क्या करें, क्या ना करें और खरीदारी के लिए क्या है शुभ मुहूर्त

यमराज को भी करें दीपदान : ज्योतिषाचार्य रेखा द्विवेदी बताती हैं कि इस दिन यमराज का भी पूजन किया जाता है. पूरे वर्ष में एकमात्र यही दिन है जब मृत्यु के देवता यमराज की पूजा की जाती है. यह दिन में नहीं रात्रि में पूजा की जाती है. रात्रि में यम के निमित्त एक दीपक जलाना चाहिए. आटे का दीपक जलाकर घर के मुख्य द्वार पर रखें और यम की पूजा करें. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार में अकाल मृत्यु का साया नहीं पड़ता.

 
 
Don't Miss