वेलेंटाइन डे पर ब्यूटी गिफ्ट

PICS: Valentine

प्रेम के प्रतीक के तौर पर मनाए जाने वाले वेलेंटाइन डे के मौके पर गुलाब और चॉकलेट जैसे उपहार देने का प्रचलन रहा है लेकिन अब अपने चाहने वालों को महंगे उपहार देने का प्रचलन बढ़ रहा है. नेशनल रिटेल फेडरेशन के एक सर्वेक्षण के अनुसार इस साल वेलेंटाइन डे से जुड़ा कारोबार 85 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक होगा. इस सर्वे के अनुसार 14 फरवरी को वेलेंटाइन दिवस मनाने वाला हर व्यक्ति अपने वेलेंटाइन पर औसत 126 डॉलर खर्च करेगा. आम तौर पर लोग वेलेंटाइन दिवस के उपहार के तौर पर लोग गुलाब, चाकलेट, टैडी बियर जैसे गिफ्ट देते हैं लेकिन अब वैसे लोगों की संख्या बढ़ रही है जो अपने वेलेंटाइन को अत्यंत महंगे उपहार देते हैं. एक सर्वे के अनुसार आज वैसे लोगों की संख्या बढ़ रही है जो अपनी वेलेंटाइन को ब्यूटी का उपहार देते हैं और कॉस्मेटिक सर्जरी और ब्यूटी उपचार पर आने वाला पूरा खर्च उठाते हैं.

 
 
Don't Miss