बनें साइबर एक्सपर्ट

साइबर एक्सपर्ट: लगातार बढ़ रही मांग

सामान्यता हैकिंग शब्द जब लोगों के सामने आता है तो ज्यादातर लोग उसका गलत अर्थ निकालते हैं. लेकिन इन हैकर्स में भी कई कैटेगरी होती हैं. हमारे डाटा या अकाउंट से पैसा निकाल लेना या किसी कंपनी की पूरी वेबसाइट हैक कर उसमें से सीक्रेट डाटा चुरा लेने वालों को हैकर्स को ब्लैक हैट हैकर्स कहा जाता है. ब्लैक हैट हैकर्स के साइबर हमलों से जो हमारी रक्षा करते हैं उन्हें व्हाइट हैट हैकर्स या एथिकल हैकर्स कहते हैं.

 
 
Don't Miss