ऊंटनी का दूध पीजिए, नहीं होगी डायबिटीज

PICS: ऊंटनी का दूध पीजिए, नहीं होगी डायबिटीज

चिकित्सा वैज्ञानिकों द्वारा किए अध्ययनों से पता चला है कि ऊंटनी के दूध में बड़ी मात्रा में इंसुलिन होने के कारण इसके दूध का सेवन करने वाला कभी भी मधुमेह से ग्रसित नहीं होता है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) सहित अन्य संस्था के माध्यम से पिछले लगभग 30 वर्षों से चिकित्सा क्षेत्र में घातक बीमारी कैंसर, एड्स तथा मस्तिष्क रोग सहित अनेक बीमारियों से संबंधित शोधकर्ता उज्जैन के डॉ. नरेश पुरोहित ने हाल ही में ‘व्हाय रैका ट्रइब नॉन डायबिटिक’ शीर्षक पर किए गए शोध के बाद रविवार को यहां यह जानकारी दी. राष्ट्रीय सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सलाहकर डॉ. पुरोहित ने मध्य प्रदेश और राजस्थान क्षेत्र की रैका जनजाति पर किए अपने शोध से उजागर किया कि ऊंटनी के दूध में बड़ी मात्रा में ‘इंसुलिन’ पाया जाता है.

 
 
Don't Miss