ब्रेस्ट फीडिंग में दर्द होता है? जानिए, क्या करें

ब्रेस्ट फीडिंग में दर्द होता है? जानिए, ऐसे में क्या करें

लक्षण : ब्रेस्ट टीशूज मे इंफेक्शन से सूजन, लालिमा और दर्द की शिकायत हो जाती है, इस स्थिति को ‘मास्टाइटिस’ कहते हैं. ऐसे में बुखार भी हो सकता है. कांख में गांठ बनना, सूजन की जगह स्पर्श करने पर दर्द होना, पक कर घाव बन जाना आदि ब्रेस्ट एबेसस (फोड़ा) के लक्षण हो सकते हैं.

 
 
Don't Miss