Beauty Tips: ...ताकि धूप चुरा न ले रूप

Beauty Tips: ...ताकि धूप चुरा न ले रूप

धूप से त्वचा की रक्षा के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम और लोशन मिलते हैं, जिनका दावा है कि उनसे सनबर्न नहीं होते. आप जो भी क्रीम या लोशन खरीदें, उसमें सन प्रोटेक्टर फैक्टर तथा टैंन प्रोटेक्टर की मात्रा अवश्य देख लें. इन्हें एस.पी.एफ. और टी.पी. के नाम से दिखाया जाता है. इनका मकसद इंफ्रारेड और अल्ट्रा वायलेट किरणों से त्वचा की रक्षा करना है. बाजार में ये कई तरह के मिलते हैं. अगर कम समय के लिए धूप में निकलना हो तो कम टी.पी. का सनस्क्रीन चल सकता है, लेकिन अधिक देर धूप में रहता पड़ता हो तो अधिक टी.पी. वाला लेना चाहिए.

 
 
Don't Miss