सर्दी जुकाम का रामबाण इलाज

सर्दी जुकाम : आयुर्वेद है रामबाण इलाज

सर्दियों का मौसम वैसे तो बड़ा ही मजेदार होता है पर मौसम बदलते ही, हर घर में सर्दी या जुकाम का होना एक आम बात हो जाती है. वातावरण में मौजूद वायरस, बदलते मौसम में काफी सक्रिय हो जाता है, जिसके कारण जुकाम या सांस की अन्य बीमारियां होती हैं. जब हमारा शरीर मौसम के अनुसार एडजस्ट नहीं करता है तो हम मौसमी रोगों के शिकार हो जाते हैं. मौसम के बदलाव के दौरान व्यक्ति का शरीर वातावरण में हो रहे बदलाव को नहीं झेल पाता है और सर्द-गर्म के असर से सर्दी-जुकाम से ग्रसित हो जाता है. सर्दी-जुकाम आपकी रोजमर्रा की जिंदगी रोक-सी देती है और सर्दी से होने वाला सरदर्द आपको मौसम के आनंद से वंचित कर देता है. गले में खराश, सरदर्द, नाक बहना और हल्का बुखार इसके लक्षण हैं.

 
 
Don't Miss