क्या होता है जब कुंडली में हो काल सर्प दोष, क्या करें?

क्या होता है जब कुंडली में हो काल सर्प दोष, क्या करें?

ग्रहों की कौन सी स्थिति में होता है कालसर्प अनिष्टकारी? : कालसर्प दोष 12 तरह का होता है. जब कुंडली के सप्तम भाव में शनि या सूर्य में से कोई राहू अथवा केतु के साथ बैठो हो तो यह स्थिति गंभीर कालसर्प दोष का निर्माण करती है. कुंडली में बृहस्पति या शुक्र की स्थिति अच्छी न हो वहीं विवाहसुख के भाव यानी 12वें अथवा 8वें भाव में केतु या राहू के साथ मंगल अथवा सूर्य बैठा हो तो कालसर्प दोष बन जाता है.

 
 
Don't Miss