एक्टिव मां का एक्टिव बच्चा

 जितनी ज्यादा सक्रिय मां, उतना बच्चा भी

अभिभावकों की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है कि वह जीवन की शुरुआत में ही बच्चों में व्यायाम करने की आदत विकसित करें. इस शोध के तहत साउथंपटन के 554 चार साल के बच्चों और उनकी मांओं ने एक हफ्ते तक अपनी छातियों पर एक एक्सेलोमीटर और हार्ट-रेट मॉनीटर पहना. शोध में शामिल प्रतिभागी इसे लगातार पहने रहे-सोते वक्त और पानी में खेलते वक्त भी.

 
 
Don't Miss