कैसे करें इंटरव्यू की तैयारी?

Tips : हौवा नहीं है इंटरव्यू, ऐसे करें तैयारी

न खोएं आत्मविश्वास : युवा जब इंटरव्यू देने जाते हैं तो उन्हें यह पता रहता है कि इंटरव्यू लेने वाले उससे कही अधिक पढ़े लिखे, योग्य तथा ऊंचे पदों पर आसीन हैं इसलिए उनके सामने मुंह से कुछ गलत न निकल जाए, इस भय से वह संशय की स्थिति में होता है. वह अपना आत्मविास खो देता है. आत्मविास टूटा कि अवसर गया हाथ से. यदि किसी युवा का पहला इंटरव्यू बिगड़ जाता है तो उसमें यह भावना और धारणा पनप जाती है कि वह इंटरव्यू का सामना करने में असमर्थ है. उसकी यह हीनभावना या डर ही उसकी असफलता का कारण बनता है.

 
 
Don't Miss