PICS: बच्चों में डालें अच्छी हैबिट्स

PICS: बच्चों में डालें अच्छी हैबिट्स

अक्सर स्कूल गोइंग बच्चे हाइजिन का ध्यान नहीं रखते. इससे बच्चों को कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हो जाती हैं. बच्चा स्वस्थ रहे, इसके लिए जरूरी है कि उसमें हाइजिन हैबिट्स डाली जाएं. जैसे कि बच्चों में रोज नहाने की आदत डालना जरूरी है. उन्हें बताएं कि नहाना कितना जरूरी है. रोज नहाने से स्किन की अच्छी तरह सफाई होती है और किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम होने का खतरा कम हो जाता है. अगर बच्चा नहाते समय रोता है, तो बाथिंग को फन बनाने की कोशिश करें. नहलाते समय बच्चे को कहानियां सुनाएं या पोयम याद कराएं. इससे वह नहाते समय रोएगा नहीं. अगर ताजे पानी से बच्चे को नहलाने की आदत डालते हैं तो इसमें कोई हर्ज नहीं है बल्कि ताजा पानी बच्चे के इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाता है.

 
 
Don't Miss