बालों से जुड़े 6 मिथक, कहीं आप भी तो नहीं करते भरोसा

PICS: बालों से जुड़े 6 मिथक, कहीं आप भी तो नहीं करते भरोसा

घने और खूबसूरत बाल हर किसी की तमन्ना होते हैं. बालों के साथ कई मिथक जुड़े हैं जैसे एक सफेद बाल तोड़ने से और सफेद बाल निकल आते हैं या गर्भवती महिलाओं को बाल रंगने नहीं चाहिए जिस पर लोग विश्वास करते हैं. मेडी मेकओवर की सलाहकार त्वचा विशेषज्ञ एवं निदेशक सुरुची पुरी ने बालों के साथ जुड़ी मिथकों के बारे में ये बाते बताई हैं. यह मिथक आम है कि एक सफेद बाल तोड़ने पर दो और सफेद बाल निकल आते हैं, यह मिथक फैलना इसलिए शुरू हुआ क्योंकि लोग अगर एक सफेद बाल तोड़ते हैं तो बाद में उन्हें और सफेद बाल निकले नजर आते हैं, जबकि इसका कारण सही खानपान नहीं होना और तनाव हो सकता है. आगे जानिए ऐसे ही कुछ और मिथक के बारे में....

 
 
Don't Miss