Photos: ऐतिहासिक गागरोन किला

Photos: हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक गागरोन किला

इसके अलावा दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, जनाना महल, मधु सूदन मंदिर, रंग महल आदि दुर्ग से सटा सिलेह खाना उस दौर में हथियार और गोला बारूद जमा करने का गोदाम था. एक तरफ गिद्धकराई की खाई से सुरक्षित और तीन तरफ से काली सिंध और अहू नदियों के पानी से घिरे इस दुर्ग की खास विशेषता यह है कि यह दुर्ग जल की रक्षा भी करता रहा है और जल से रक्षित भी होता रहा है. दुर्ग के चारों ओर मुकुंदगढ़ रेंज स्थित है. गागरोन का किला अपने गौरवमयी इतिहास के कारण भी जाना जाता है और उल्लेखनीय स्थान रखता है.

 
 
Don't Miss