- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- Photos: ऐतिहासिक गागरोन किला

दुश्मन ने धर्म की आड़ में धोखा किया और कपट से अचलदास को हरा दिया. तारागढ़ के दुर्ग में राजा अचलदास के बंदी बनाए जाने से खलबली मच गई. राजपूत महिलाओं को प्राप्त करने के लिए किले को चारों और से घेर लिया गया. लेकिन क्षत्राणियों ने संयुक्त रू प से जौहर कर शत्रुओं को उनके नापाक इरादों में कामयाब नहीं होने दिया. इस तरह यह दुर्ग राजस्थान के गौरवमयी इतिहास का जीता-जागता उदाहरण है. झालावाड़ दक्षिण, पूर्वी राजस्थान में मालवा के पठार में स्थित मध्य प्रदेश की सीमा से लगा जिला है.
Don't Miss