पीपल देवता ही नहीं दवा भी

 पीपल के पेड़ में हैं औषधीय गुण

पीपल का पेड़ औषधि का खजाना माना गया है. इस खजाने में हमारे शरीर को नि:रोग बनाने की कई प्राकृतिक नुस्खे मौजूद हैं. ये पेड़ 24 घंटे ऑकसीजन छोड़ता है. इन्हीं विशेषताओं के कारण आयुर्वेद में बताया गया है कि पीपल का हर भाग जैसे तना, पत्ते, छाल, फल सभी चिकित्सा में काम आते हैं. इनसे कई गंभीर रोगों का भी इलाज संभव है. पीपल के पेड़ की पत्तियां रक्त पित्त नाशक, रक्त शोधक, सूजन मिटाने वाली, शीतल और रंग निखारने वाली मानी जाती हैं. ये पत्तियां किडनी रोग में भी लाभकारी हैं, पीलिया, रतौंधी, मलेरिया, खांसी, दमा तथा सर्दी और सिर दर्द में पीपल की टहनी, लकड़ी, पत्तियों, कोपलों और सींकों के प्रयोग का उल्लेख मिलता है.

 
 
Don't Miss