कहीं आप अपने बेबी को बिगाड़ तो नहीं रहे?

 छोटे बेबी को बिगड़ने से कैसे रोक सकते हैं पेरेंट्स, जानिए टिप्स

जब भी बेबी रो रहा हो: तो इस का यह मतलब नहीं है कि वह भूखा है या फिर उसे नींद आ रही है. इसका यह भी कारण हो सकता है कि बेबी बोर हो रहा हो और वह किसी की गोद में जाना चाहता हो. अगर आप उसके जरा सा भी रोने पर तुरंत दौड़ पड़ते हैं और उसे खूब ज्यादा दुलार कर के यह सोचते हैं कि इतना तो बच्चे डिमांड करते ही हैं. तो यह देख कर आपका बच्चा और भी ज्यादा डिमांडिंग हो जाएगा और चाहेगा कि आप उसके पास से कभी न जाएं.

 
 
Don't Miss