बच्चों की जासूसी करते हैं माता-पिता

PICS: बच्चों की जासूसी करते हैं माता-पिता

वैसे तो सभी माता-पिता अपने बच्चों के आचार-विचार और व्यवहार पर काफी हद तक विश्वास करते हैं लेकिन इसके साथ कई सावधानियां भी बरतते हैं कि उनके बच्चे स्कूल में, खेल के मैदान में, टय़ूशन के दौरान या घर के बाहर होने के दौरान क्या-क्या करते हैं. यह जानना मां-बाप के लिए बड़ी चुनौती होती है. इसके लिए बच्चों के दोस्तों, टीर्चस, सहपाठियों से पूछताछ के अलावा उनका होमवर्क चेक करना, इसके साथ उनसे दोस्ताना व्यवहार कर मन में चल रहे विचारों को जानना भी शामिल होता है. कंप्यूटर युग आ जाने के बाद यह चुनौती मां- बाप के लिए ज्यादा बढ़ गई है. अब बच्चों का सबसे बड़ा दोस्त कंप्यूटर और मोबाइल हो गए हैं. ऐसा नहीं है कि अभिवावक बच्चों पर इसलिए नजर रखते हैं कि वे उन पर अविश्वास करते हैं, बल्कि इसलिए करते हैं कि कहीं उनका बच्चा गलत दिशा में तो नहीं आगे बढ़ रहा. तमाम जागरूक अभिवावक इस कंप्यूटर युग में अपने बच्चों की जासूसी करते हैं.

 
 
Don't Miss