कंट्रासेप्टिव पिल से अंडाशय के कैंसर से मौत के मामलों में कमी आई

Photo: गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन से अंडाशय के कैंसर से मौत के मामलों में आई कमी

एचआरटी की भूमिका भी हो सकती है: रजोनिवृत्ति के लक्षणों के उपाय ‘हार्मोन रिप्लेसमेंट थैरेपी’ (एचआरटी) और बेहतर निदान तथा इलाज की भी भूमिका हो सकती है. वर्ष 1970 से लेकर हाल फिलहाल तक विश्व स्वास्य संगठन के पास उपलब्ध अंडाशय के कैंसर से मृत्यु के आंकड़ों के आधार पर शोधकर्ताओं ने पाया कि यूरोपीय संघ में साइप्रस को छोड़ कर शेष 28 देशों में अंडाशय के कैंसर से मौत के मामलों में वर्ष 2002 से 2012 के बीच 10 फीसदी की कमी आई है.

 
 
Don't Miss