कंट्रासेप्टिव पिल से अंडाशय के कैंसर से मौत के मामलों में कमी आई

Photo: गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन से अंडाशय के कैंसर से मौत के मामलों में आई कमी

वर्ष 2012 में घटे मामले: अमेरिका में ऐसी मौत में कमी की दर 16 फीसदी रही. वहां वर्ष 2002 में अंडाशय के कैंसर से महिलाओं की मौत के मामले वर्ष 2002 में प्रति 1,00,000 महिलाओं में 5.72 फीसदी थे जो वर्ष 2012 में घट कर 4.85 फीसदी दर्ज किए गए. कनाडा में इसी अवधि में मृत्यु दर 5.42 फीसदी से 8 फीसदी घट कर 4.95 फीसदी रही. अन्य देशों की तुलना में जापान में अंडाशय के कैंसर से मौत की दर कम है और वहां भी इस बीमारी से प्रति 1,00,000 महिलाओं की मौत की दर 3.3 फीसदी से दो फीसदी घट कर 3.28 फीसदी दर्ज की गई है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी अंडाशय के कैंसर से मौत के मामलों में कमी दर्ज की गई है.

 
 
Don't Miss