अब टांगों में पहनेंगे भगवान को?

PICS: बंद करो अमेजन, अब टांगों में पहनेंगे भगवान को, भड़के हिंदू

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन डॉट काम अपने नए उत्पाद को लेकर विवाद में फंस गई है. क्योंकि अमेजन ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वरों से बनी महिलाओं की लेगिंग को बाजार में उतारा है. अमेजन के इस नए उत्पाद पर हिंदू संगठनों ने देवी-देवताओं की प्रिंटेड लेगिंग को हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि अमेजन के नए उत्पाद ने हिंदूओं की धार्मिक भावानाओं को भारी ठेस पहुंचाया है.इनकी कीमत करीब तीन हजार रुपए है. इन कपड़ों पर गणेश, शिव, ब्रह्मा, बजरंग बली, राम, राधाकृष्ण की तस्वीरें छपी हैं. इसी को लेकर हिंदूओं में उबाल है. हिंदू संगठनों ने महिलाओं के लिए तैयार किए गए इस उत्पाद को हटाने और अमेजन के वेवसाइट को बंद करने की मांग की है. हिंदू संगठनों का आरोप है कि कंपनी ने महिलाओं की देवी-देवताओं से छपी 11 लेगिंग को वेबसाइट पर बेचा है.

 
 
Don't Miss