Online बकरा हलाल होने को तैयार है

PICS: अब ऑनलाइन बकरा हलाल होने को तैयार है

कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-जुहा या बकरीद को आने में अभी करीब 15 दिन बाकी हैं लेकिन अच्छे बकरों की डिमांड आनी शुरु हो गई है. सबसे मजेदार बात तो यह है कि जब से बाजार में जाकर सामान खरीदने की बजाय लोगों को ऑनलाइन शापिंग का चस्का लगा है तब से अब बकरा बाजार भी धीरे धीरे कम होता जा रहा है. मोबाइल, कपड़े और अन्य उत्पादों की तरह बकरों के व्यापारी भी अब आऑनलाइन बाजार का रूख कर चुके हैं. ओएलएक्स जैसे ऑनलाइन मार्केटिंग साइटों पर कई बकरा विक्रेताओं के विज्ञापन देखे जा सकते हैं. भागलपुर के हीरा खान अपने शानदार बकरे के बारे में ऑनलाइन विज्ञापन में लिखते हैं कि, इस बकरे के पेट के बाईं ओर कुदरती रूप से अल्लाह का नाम लिखा है.

 
 
Don't Miss