सौ साल बाद दिखी गुलाबी जैलीफिश

सौ साल बाद दिखी गुलाबी जैलीफिश

आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में 100 साल बाद गुलाबी जैलीफिश देखी गई है. यह जैलीफिश तकरीबन दो फुट लंबी है और इसके डंक बहुत शक्तिशाली हैं. मोलोलाबा अंडर वाटर र्वल्ड अक्वेरियम के पक सियर ने बताया कि वे गहरे समुद्र में समुद्री कछुए को छोड़ने गए थे. तब उन्हें यह विचित्र जैलीफिश दिखाई दी. ऐसी जैलीफिश आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड तट के पास 1910 में अमेरिकी वैज्ञानिक अल्फड्र गैंसबोरोन ने देखी थी.

 
 
Don't Miss