हार्ट अटैक के जोखिम की मिलेगी सूचना

 हार्ट अटैक के जोखिम की सूचना देगी नई तकनीक

ब्रिटेन की इडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने हार्ट अटैक के मुहाने पर होने की पूर्व सूचना देने की नई तकनीक विकसित की है. इस तकनीक में कैंसर स्कैनर मशीन 'पीईटी-सीटी स्कैनर' की मदद ली जाती है. मरीज के शरीर में रसायन 'रेडियोएक्टिव ट्रेसर (एफ-सोडियम फ्लोराइड)' को शरीर में प्रवेश करवाने के बाद इस कैंसर मशीन से टेस्ट किया गया. हृदय में जहां-जहां हार्ट अटैक तक के खतरनाक स्तर तक का 'ब्लाकेज' था, वो टेस्ट के दौरान कुछ जगमगाने लगे. शोधकर्ताओं के अनुसार यह नवीनतम तकनीक हार्ट अटैक की पूर्व सूचना देने की सबसे उन्नत तकनीक है.

 
 
Don't Miss