नीम का तेल लगाएं और रहें रोगों से दूर

PICS : नीम का तेल लगाएं व रोगों से छुटकारा पाएं

नीम का आयुव्रेद के साथ काफी पुराना रिश्ता है. नीम का हर अंश मानवजाति के लिए एक उपहार है. नीम प्राकृति का दिया हुआ अद्भुत उपहार है. इसकी पत्तियां, बीज, जड़ें यहां तक की तेल भी प्रयोग में लाया जाता है. नीम के बीज से निकाला हुआ तेल हमारे कई काम आ सकता है. नीम के तेल में बहुत सारे औषधीय गुण छुपे हुए हैं, इसलिए यह तेल स्वास्थ्य लाभों से भरा हुआ है. आयुर्वेद में नीम को सर्व रोग निवारिणी कहा गया है, यानी जो सभी रोगों को हर ले. नीम का तेल हल्का भूरे रंग का होता है, जो स्वाद में तीखा होता है. नीम का तेल किस प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है जानते हैं आज.

 
 
Don't Miss