PICS: नवरात्रि का शुभारंभ, जानें पूजा के विधि

PICS: नवरात्रि का शुभारंभ, जानें शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि और महत्व

नवरात्रि पर्व आरंभ हो रहा है. मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का पर्व 25 सितंबर 2014 से शुरू होकर 2 अक्टूबर को समाप्त होगा. 25 सितंबर को हस्त नक्षत्र में सूर्यास्त से पूर्व नवरात्रि की मंगल घटस्थापना अत्यंत शुभ है. शारदीय नवरात्र में घटस्थापना के मंगल मुहूर्त :- शारदीय नवरात्रि का शुभ मुहूर्त गुरुवार प्रात: 6 बज कर 13 मिनिट से 7.43 बजे तक प्रात: 10.43 बजे से दोपहर 3.13 बजे तक दोपहर बाद 4.43 बजे से सूर्यास्त तक मुहूर्त है अभिजीत मुहूर्त 11.49 बजे से 12.37 बजे तक है इस बार अष्टमी व नवमी तिथि एक ही दिन रहेगी. तिथि का क्षय होने से नवरात्रि आठ दिनों की होगी. 25 सितंबर गुरुवार के दिन हस्त नक्षत्र शाम 7: 40 तक है इसके बाद चित्रा प्रारम्भ नक्षत्र होगा, जो घटस्थापना में वर्जित माना जाता है. इसलिए इस दिन घटस्थापना सूर्योदय प्रातः 6:14 के बाद हस्त नक्षत्र में सायं 7:40 तक करना श्रेष्ठ रहेगा.

 
 
Don't Miss