PICS: संगीत करता है रोगों का इलाज

PICS: मनोरंजन के साथ-साथ रोगों का इलाज भी करता है संगीत

क्या आप जानते है कि संगीत सिर्फ मनोरंजन का ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य रक्षा का भी प्रभावी उपाय है. देश में प्राचीन काल से ही राग-रागनियों और नाद स्वरों से स्नायु तंत्र में अंतस्रवी ग्रंथियों में हार्मोन के स्रव को नियंत्रित करके अनेक प्रकार के स्नाविक रोगों को ठीक किया जाता रहा है. देश में इस अति प्राचीन चिकित्सा पद्धति को पुन सार्वजनिक प्रयोग में लाने के प्रयास: वर्तमान में मुख्य धारा के चिकित्सक भी इसकी महत्ता स्वीकार करने लगे हैं. हाल ही में संगीत उपचार पद्धति का पहला शब्दकोश आया है जिसे केरल के सुप्रसिद्ध संगीत शास्त्री, अर्थशास्त्री टीवी साईराम ने तैयार किया है. संगीत उपचार पद्धति पर वर्षों से काम कर रहे डॉ. साईराम का कहना है कि संगीत का शरीर और मन पर असाधारण प्रभाव पड़ता हैं. अगर सही निदान कर उपयुक्त स्वर लहरियों का व्यक्तियों के लिए चयन कर उन्हें सही तरीके से सुनाया जाए तो उन्हें तमाम मनोविकारों, विभिन्न शारीरिक रोगों से मुक्ति दिलाई जा सकती है.

 
 
Don't Miss