PICS:लाल बाग के राजा बरसायेंगे कृपा

PICS: मुंबई के लाल बाग के राजा बरसायेंगे अपनी कृपा

मुंबई के लालबागचा राजा सबसे पुराने और प्रसिद्ध पूजा मंडलों में से एक है. यहां 1934 से हर वर्ष लालबाग के राजा की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाती है, जहां विघ्नहर्ता के दर्शन के लिए फिल्म से लेकर राजनीतिक हस्तियों समेत करीब एक लाख से डेढ़ लाख श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं. गणेश उत्सव की शुरूआत बाल गंगाधर तिलक द्वारा उस समय की गई थी, जब भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद होने के लिए तेजी से प्रयास कर रहा था. उस दौर में सभी भारतीयों को एक साथ इकट्ठा करने के लिए गणेश उत्सव शुरू किया गया था.

 
 
Don't Miss