मां का दूध भी करता है भेदभाव!

 मां का दूध भी करता है बेटे-बेटी का भेदभाव!

नर और मादा शिशु को पिलाए जाने वाले दूध में काफी फर्क होता है. मांएं बेटों और बेटियों के लिए अलग-अलग तरह की जैविक रेसिपी पैदा करती हैं. ‘हार्वर्ड विविद्यालय’ की क्रमिक विकास जीवविज्ञानी केटी हिन्डे बताती हैं कि मांएं बेटों और बेटियों के लिए अलग-अलग तरह की जैविक रेसिपी पैदा करती हैं.’ इंसानों, बंदरों और कई अन्य स्तनधारियों पर किए गए अध्ययन में इस बात का पता चला है. यहां नर और मादा शिशुओं को मिलने वाले मां के दूध में कई पदार्थों और उनकी मात्रा अलग-अलग थी.

 
 
Don't Miss