सोमवार, 22 अगस्त का राशिफल

सोमवार, 22 अगस्त का राशिफल, क्या करें क्या ना करें

सोमवार, 22 अगस्त, 2016- भाद्रपद कृष्ण पक्ष चतुर्थी (04)प्रात: 05:44 बजे तक, तदन्तर पंचमी तिथि उदित होकर अर्धरात्रयोत्तर 03:09 बजे तक उदित रहेगा, तत्पश्चात षष्ठी तिथि प्रारम्भ. रेवती नक्षत्र सायं 16:58 बजे तक, तदन्तर अश्विनी नक्षत्र प्रारम्भ. शूल योग प्रात: 08:04 बजे तक, तदनततर गण्ड योग प्रारम्भ होकर अर्धरात्रयोत्तर 04:53 बजे तक उदित रहेगा, तत्पश्चात वृद्धि योग प्रारम्भ. चन्द्रमा मीन राशि का पूर्ण भोगकर सायं 16:58 बजे मेष राशि में प्रवेश करेगा. पंचक (पचखा) समाप्त सायं 16:58 बजे तक, रक्षा पंचमी (उड़ीसा), श्रीमाधवदेव तिथि (असम), यायीजययोग प्रात: 05:44 बजे से सायं 16:58 बजे तक, पंचमी तिथि क्षय, सूर्यसायन कन्या राशि में रात्रि 22:09 बजे प्रवेश करेगा, शुक्र उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में सायं 18:40 बजे प्रवेश करेगा.

 
 
Don't Miss