मिसिंग पीरियड्स जरूरी नहीं कि आप गर्भवती हैं

PICS: मिसिंग पीरियड्स जरूरी नहीं कि आप गर्भवती हैं

दिनर्चया में आने वाला बड़ा बदलाव नई नौकरी ज्वाइन करना, सुबह उठने के समय में बड़ा बदलाव, छुट्टी पर कहीं बाहर जाना आदि आपके शरीर को अपनी नियमित दिनर्चया में बदलाव को समायोजित करने के लिए थोड़ा समय लग सकता है और यह परिवर्तन आपके मासिक धर्म को प्रभावित कर सकते हैं, अधिकतर मामलों में जब आपको इस बदलाव की आदत पड़ जाती है तो आपका मासिक धर्म सामान्य हो जाता है, और अगर नहीं हो तो किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ से जरूर मिलें.

 
 
Don't Miss