मिसिंग पीरियड्स जरूरी नहीं कि आप गर्भवती हैं

PICS: मिसिंग पीरियड्स जरूरी नहीं कि आप गर्भवती हैं

मासिक धर्म स्त्री में होने वाली एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. कई बार महिलाएं मासिक धर्म न होने पर इसे मातृत्व से जोड़कर भी देखती हैं जो कि बिल्कुल गलत है. मासिक धर्म न होने पर जांच के बाद ही निश्चिंत होना चाहिए व उसके बाद ही इसे मातृत्व से जोड़कर देखना चाहिए, क्योंकि यह स्थिति किसी बीमारी की वजह से भी उत्पन्न हो सकती है. देर करने से छोटी समस्या विकराल रूप भी धारण कर सकती है. मासिक धर्म में अनियमितता होती है तो स्त्री के शरीर में कई अन्य विकार भी उत्पन्न हो जाते हैं. इसका कारण शरीर के भीतर किसी अन्य रोग का होना भी हो सकता है. मासिक धर्म चक्र सही न होने पर स्त्री जीवन भर मातृत्व सुख से वंचित भी रह सकती है. जानते हैं कि किन कारणों से मासिक धर्म चक्र प्रभावित हो सकता है-

 
 
Don't Miss