OMG! पॉल्यूशन के कारण प्रीमैच्योर शिशु ले रहें हैं जन्म!

PICS: भारत में प्रदूषण से 10 लाख शिशुओं का समयपूर्व जन्म- रिसर्च

द स्टॉकहोम इन्वायरमेंट इंस्टीट्यूट एट द यूनिवर्सिटी ऑफ यॉक के एक दल की अगुआई में हुआ यह अध्ययन जरनल इंवायरमेंट इंटरनेशनल में प्रकाशित हुआ है. इसमें कहा गया,‘‘ 2010 में 27 लाख समयपूर्व जन्म अथवा ऐसे सभी जन्मों के 18 प्रतिशत मामले फाइन पार्टिकुलेट मैटर से संपर्क में आने से जुड़े हुए हैं.

 
 
Don't Miss