मेडिटेशन और संगीत से स्तन कैंसर बायोप्सी का दर्द होगा कम

PICS: मेडिटेशन और संगीत से स्तन कैंसर बायोप्सी का दर्द होगा कम

शोध का नेतृत्व करने वाली ड्यूक कैंसर इंस्टीट्यूट की रेडियोलॉजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर मैरी स्कॉट सू ने कहा, ‘स्तन कैंसर के इलाज के लिए निडल बायोप्सी काफी प्रभावी और सफल होती है लेकिन तनाव और दर्द से मरीज के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.’ निडल बायोप्सी से एक सुई के साथ स्तन ट्यूमर से तरल पदार्थ और या कोशिकाओं को हटाया जाता है.

 
 
Don't Miss