- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- महासागर में छिपे औषधीय भंडार

कई बार खून का बहना बंद नहीं होता. ऐसे में यदि समुद्र की वनस्पति ‘‘जिफाली’ को घिसकर लगाया जाए तो खून का स्राव बंद हो जाता है व घाव भी भर जाता है. महासागरों की गहराई में ‘‘यातला’ नामक बेल मिलती है. इसके पत्ते खाने से याद्दाश्त में वृद्धि होती है. जिस तरह धरती पर बांज वृक्ष होते हैं, उसी तरह समुद्र में भी कई बांज जीव-जंतु पाये जाते हैं. समुद्र में ही कैलिनों नामक घास चट्टानों पर उग जाती है. इस घास के खाने से समुद्र के जीव जन्तुओं का बांझपन दूर हो जाता है. यदि बांझ स्त्री-पुरुष भी इस घास का इस्तेमाल करें तो उनकी सूनी गोद में किलकारियां गूंज सकती हैं.
Don't Miss