हवाई टैक्सी से ताज का लुत्फ

 यूपी के पर्यटक उठाएंगे हवाई टैक्सी का लुत्फ, यात्रा हुई आसान

इलाहाबाद के संगम से आगरा के ताजमहल तक की यात्रा के लिए अब घंटों का रेल सफर करने की जरूरत नहीं रहेगी. साथ ही पीक सीजन के लिए दो महीने पहले टिकट बुक कराने के झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पर्यटन स्थलों और धर्मस्थलों के लिए हवाई टैक्सी सेवा शुरू करने के लिए एक निजी कंपनी से करार किया है. राज्य की पहली हवाई टैक्सी सेवा ‘वायुमित्र’ का फोकस राज्य के पर्यटन केंद्र और धार्मिक स्थल होंगे. पर्यटन घेरे में आगरा, मथुरा, खजुराहो और वाराणसी को जोड़ा जाएगा जबकि धार्मिक घेरे में मथुरा, अयोध्या, वाराणसी और इलाहाबाद को.

 
 
Don't Miss