कामचोर होते हैं शादीशुदा मर्द

शादी के बाद कामचोर हो जाते हैं मर्द

शादी करने के बाद पुरुष दोस्तों को अगर यह दिखाने की कोशिश करें कि वह काम बढ़ने के कारण बहुत बिज़ी हो गए हैं तो इसका मतलब वह झूठ बोल रहे हैं क्योंकि... आमतौर पर शादी के बाद पति नौकरी करता है और पत्नी घर संभालती है. ऐसे में पति पत्नी को कहते रहते हैं कि हम तो नौकरी करते हैं और तुम घर पर ही आराम करती हो. ऐसे कथन सुनने वाली पत्नियों को यह बात सुनकर अचंभा होगा कि शादी के बाद महिलाएं ज्यादा काम करती हैं और पुरुष कामचोरी दिखाने लगते हैं. हाल ही में कराए गए एक सर्वेक्षण में यह पाया गया है कि जो पुरुष शादी के पहले दौड़ - दौड़कर पड़ोसियों तक के काम करते हैं. वह विवाह के बाद घर में हाथ बंटाने के नाम पर आराम फरमाते हैं. समाज में पुरुषों के बीच धारणा है कि शादी के बाद काम की जिम्मेदारी उनकी नहीं, बल्कि उनकी पत्नी की होती है.

 
 
Don't Miss