रक्षाबंधन के खास अवसर पर मेकअप टिप्स...

PICS: इस रक्षाबंधन पर दिखें खूबसूरत, जानिए मेकअप टिप्स...

स्किन फेशियल: मेकअप का ग्लो तभी आ पाएगा, जब स्किन पर भी असली निखार जागेगा. ऐसी फ्रेशनेस के लिए त्योहार से लगभग 4 दिन पहले किसी अच्छे कॉस्मेटिक क्लीनिक से अपनी स्किन के अनुसार फेशियल करवाएं. इसके अलावा सुबह मेकअप से पहले अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए स्क्रब जरूर करें. इसके लिए एक चम्मच कैलेमाइन पाउडर में आधा चम्मच ऑरेंज पील पाउडर, स्ट्राबेरी पल्प व दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर स्क्रब करें. इस स्क्रब से स्किन फेयर व ग्लोइंग नजर आएगी.

 
 
Don't Miss