महाशिवरात्रि 24 को, ऐसे करें महादेव को प्रसन्न

महाशिवरात्रि पर ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, पूर्ण होगी हर मनोकामना

महाशिवरात्रि का पुनीत पर्व इस वर्ष आगामी 24 फरवरी दिन शुक्रवार को श्रवण नक्षत्र व वरियान योग में मनाया जाएगा. इस दिन व्रतार्चन से महाफलदायी पुण्य प्राप्ति का उत्तम सुयोग है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र ने बताया कि 24 फरवरी, शुक्रवार को सूर्योदय प्रात: 6.18 बजे और त्रयोदशी तिथि पूर्व दिन से प्रारंभ होकर सायं 8.32 बजे तक है. तत्पश्चात संपूर्ण रात्रि पर्यंत चतुर्दशी तिथि है. इस दिन संपूर्ण दिन और रात्रि तक श्रवण नक्षत्र, वरियान योग रात्रि 8.35 बजे पश्चात परिधु योग है. श्रवण नक्षत्र के स्वामी चंद्रमा हैं जो भगवान शिव के ललाट में आभूषण के रूप में विद्यमान हैं. इसलिए भगवान शिव को यह तिथि और नक्षत्र अत्यंत प्रिय है. कार्मिक ग्रंथ में कहा गया है कि अर्धरात्रि से पूर्व और अर्धरात्रि के बाद जहां चतुर्दशी तिथि हो, उसी तिथि में व्रती शिवरात्रि व्रत करें. यदि ऐसा न हो तो व्रत को न करें, क्योंकि व्रत करने से आयु-ऐश्वर्य की हानि होती है.

 
 
Don't Miss